राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप संपन्न
खेल संवाददाता, रांची
बिरसा कॉलेज खूंटी में आयोजित झारखंड राज्य जूनियर कबड्डी चैंपियनशिप में रांची की टीम दोनों वर्गों में विजेता बनी. झारखंड राज्य कबड्डी संघ के तत्वावधान में और खूंटी जिला कबड्डी संघ के सहयोग से आयोजित चैंपियनशिप में विभिन्न जिलों की 39 टीमों ने हिस्सा लिया. बुधवार को खेले गये बालिका वर्ग के फाइनल में रांची ने धनबाद को 38-18 से, जबकि बालक वर्ग में रांची ने गढ़वा को 29-12 से हराया. इससे पहले बालिका वर्ग के लिए तीसरे स्थान के मैच में गिरिडीह ने गुमला को 29-28 से और बालक वर्ग में पश्चिम सिंहभूम ने बोकारो को 30-14 से हराया. प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में बेस्ट रेडर स्नेहा थापा, बेस्ट कैचर सृष्टि सिंह, वहीं बालक वर्ग में बेस्ट रेडर अंकित कुमार और बेस्ट कैचर का पुरस्कार मो इरफान को दिया गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, विशिष्ट अतिथि चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सह खूंटी जिला भाजपा कोषाध्यक्ष पी भगत, बिरसा कॉलेज खूंटी की प्रधानाध्यापिका जर्मन किड़ो, झारखंड राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष तपन रावत, महासचिव संजय कुमार झा व कोषाध्यक्ष हरीश कुमार ने पुरस्कार बांटे. मौके पर तिलक कुमार साहू, रमेश साहू, शिवा प्रसाद जधेल, मनोज कुमार शर्मा, रोहित कुमार, शिवसागर, ज्योति रंजन, अशफाक मुन्ना, लक्ष्मी कुमारी, अजय महतो, दीपक तिवारी, सुमित महतो, प्रदीप कुमार व मनोज कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

