13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : राज्य भर के स्कूलों में 29-30 अगस्त को मनेगा खेल दिवस

खेल दिवस पर राज्य के सभी स्कूल में खेलकूद की गतिविधियां होंगी. यह आयोजन 29 व 30 अगस्त को होगा.

झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखा पत्र

प्रतियोगिताओं और फिटनेस गतिविधियां होंगी

रांची. खेल दिवस पर राज्य के सभी स्कूल में खेलकूद की गतिविधियां होंगी. यह आयोजन 29 व 30 अगस्त को होगा. इसको लेकर झारखंड शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक व सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है. पत्र के जरिये उन्होंने निर्देश दिया है कि दो दिनों तक स्कूलों में खेलकूद के अलावा प्रेरक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. आयोजन को लेकर सभी शिक्षकों को दायित्व सौंप दिया गया है. खेल दिवस के दिन सुबह प्रभात फेरी निकाली जायेगी. वहीं, मेजर ध्यानचंद के जीवन परिचय पर भी बातें होंगी. वहीं, सांकेतिक खेल प्रदर्शनी व फिटनेस चैलेंज जैसे पुशअप, स्किपिंग व प्लांक चैलेंज भी आयोजित की जायेंगी. वहीं, बोरी रेस, तीन टांग दौड़ व चम्मच-गोली दौड़ प्रतियोगिताएं होंगी. इसके अलावा कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, हॉकी, रस्साकसी, क्रिकेट, फुटबॉल व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी.

ये सारी प्रतियोगिताएं 29 अगस्त को होगी. वहीं, 30 अगस्त को भी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. अंतिम दिन पारंपरिक खेल जैसे गिल्ली डंडा, गुलेल, पिट्टू के अलावा खेल से स्वास्थ्य विषय पर स्लोगन, नारे व निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. वहीं, कैरम, जूडो, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन व वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा. अंतिम दिन पुरस्कार वितरण समारोह का भी आयोजन होगा, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel