प्रतिनिधि, खलारी.
राजकीयकृत मध्य विद्यालय डकरा में शनिवार को सीआरसी स्तर पर रांची स्पीकर अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई. प्रतियोगिता का नेतृत्व सीआरपी मनोज मिश्रा व प्रधानाध्यापक उदय प्रताप सिंह ने किया. डकरा सीआरसी के आठ विद्यालयों के छात्रों ने इसमें भाग लिया. प्रतियोगिता का शुभारंभ सीआरपी मनोज मिश्रा के स्वागत भाषण से हुआ. निर्णायक मंडली में अमरलाल सतनामी, रंथू साहू और उदय प्रताप सिंह ने परिणामों की घोषणा की. जिसमें कक्षा पहली से पांचवीं वर्ग में प्रथम अंशु कुमारी (एनपीएस केडीएच सरना क्लब), द्वितीय शबनम परवीन (जीएमएस बुकबुका), तृतीय नसीहत परवीन (जीएमएस डकरा). कक्षा छह से आठ श्रेणी में प्रथम पल्लवी कुमारी (जीएमएस डकरा), द्वितीय लक्ष्मी कुमारी (जीएमएस बुकबुका), तृतीय अमित कुमार मुंडा (यूएमएस अम्बाटोगरी). इस दौरान विजेताओं को मेडल तथा प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले छात्रों के शिक्षकों को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. मौके पर शिक्षकों ने प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया. संचालन दीपक खलखो ने किया. इस अवसर पर शिक्षक गोविंद सिंह मुंडा, बिपिन बिहारी उरांव, नागेश्वर महतो, रवींद्र कुमार साहू, अनुज कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.06 खलारी 03, प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र व उपस्थित शिक्षक.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

