19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : प्रतिमा विसर्जन के दौरान धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम

विसर्जन में सुरक्षा को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में राजधानी की मुख्य सड़कों पर हुआ फ्लैग मार्च

विसर्जन में सुरक्षा को लेकर ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में राजधानी के मुख्य सड़को पर हुआ फ्लैग मार्च रांची . शुक्रवार को मां दुर्गा समेत अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का राजधानी रांची में विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. राजधानी के प्रमुख मार्गों में ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया. धार्मिंक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. मेन रोड, लालपुर, हिंदपीढ़ी, डोरंडा, बरियातू , कडरू सहित अन्य संवेदनशील इलाके के प्रमुख धार्मिंक स्थलों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये थे. हर धार्मिंक स्थल पर रेपिड एक्शन पुलिस, जिला पुलिस, इको व कुछ स्थानों पर जैप के जवानों को भी तैनात किया गया था. ड्रोन कैमरा से भी निगरानी रखी जा रही थी. केंद्रीय शांति समिति के सदस्य सह केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, अकील-उर-रहमान सहित कई धार्मिक संगठन के सदस्य पुलिस के सहयोग में लगे हुए थे. रांची पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य विसर्जन के दौरान शांति और सौहार्द्र बनाये रखना था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel