13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : कोरोना को लेकर रिम्स में विशेष सावधानी, संदिग्ध को जांच के लिए भेजा जा रहा है माइक्रोबायोलॉजी लैब

रांची में कोरोना के तीन पीड़ित मिलने के बाद से बरती जा रही सतर्कता.

रांची. राजधानी रांची में तीन कोरोना पीड़ित मिलने के बाद रिम्स में विशेष सावधानी बरती जा रही है. मेडिसिन ओपीडी में डॉक्टर अब मास्क का उपयोग कर रहे हैं. वहीं, सामान्य फ्लू से पीड़ित मरीजों से ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में भी पूछा जा रहा है. वहीं, सामान्य फ्लू के मरीज के संदिग्ध प्रतीत होने पर उसे सीधे माइक्रोबायोलॉजी विभाग में स्वाब टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. मेडिसिन के विभागाध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने बताया कि विशेष सावधानी बरती जा रही है. सामान्य फ्लू वाले मरीजों के ऑक्सीजन सेचुरेशन, सांस फूलने की समस्या और कितने समय से समस्या है, इसकी जानकारी ली जा रही है. हालांकि, मंगलवार को कोई ऐसा संदिग्ध परामर्श के लिए नहीं आया.

निजी लैब में आ रहे हैं 10 से 12 सैंपल

राजधानी के निजी लैब में कोरोना की आरटीपीसीआर जांच के लिए रोजाना 10 से 12 सैंपल पहुंच रहे हैं. इसमें 90 फीसदी सैंपल अन्य राज्यों से ट्रैवल कर रांची पहुंचने वाले लोगों का हैं. रांची में रहने वालों का एक्का-दुक्का सैंपल ही जांच के लिए आ रहा है.

वर्जन

आरटीपीसीआर जांच के लिए ज्यादा सैंपल अभी नहीं आ रहे हैं. सोमवार को एक सैंपल जांच के लिए आया था, लेकिन उसकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है. हमारे स्तर से पूरी तैयारी है. जांच किट भी प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

डॉ मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel