21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : महिलाओं को सम्मान देने से समृद्ध होता है समाज : रबींद्रनाथ महतो

बारबाडोस में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में शामिल हुए स्पीकर.

रांची.

झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने समावेशी शासन, महिलाओं के सशक्तीकरण और नि:शक्त व्यक्तियों के लिए पहुंच पर लगातार जोर दिया है. 56 देशों का प्रतिनिधित्व करने वाला राष्ट्रमंडल लोकतंत्र, मानवाधिकार और समावेशी विकास के साझा मूल्यों से जुड़ा हुआ है. जैसा कि हम चोगम-2026 की ओर देख रहे हैं. इस प्रतिबद्धता को अधिक जोश के साथ दोहराया जाना चाहिए. विशेष रूप से लैंगिक समानता और पहुंच के माध्यम से. श्री महतो ने उक्त बातें गुरुवार को बारबाडोस में आयोजित राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के सम्मेलन में कही.

उन्होंने कहा कि जब महिलाओं को सम्मान, अवसर और समानता दी जाती है, तो समाज समृद्ध होता है. यह केवल न्याय का विषय नहीं है, बल्कि सामूहिक प्रगति का विषय है. उन्होंने झारखंड के संदर्भ में कहा कि आदिवासी जीवन में महिलाएं गरिमा, स्वतंत्रता और सामुदायिक मामलों में सक्रिय भागीदारी का आनंद लेती हैं. वे केवल घरेलू स्थानों तक ही सीमित नहीं हैं, बल्कि कृषि, वन संरक्षण, पारंपरिक व्यापार और निर्णय लेने में भागीदार हैं. ग्राम परिषदों, सांस्कृतिक त्योहारों और पारिवारिक जीवन में महिलाओं को महत्व दिया जाता है. झारखंड के आदिवासी समुदायों में समानता की यह प्राकृतिक संस्कृति इस बात का एक प्रेरक उदाहरण है कि कैसे महिलाओं के लिए सम्मान और प्रकृति के लिए सम्मान साथ-साथ चलते हैं. यह हमें दिखाता है कि लिंग संतुलन केवल एक आधुनिक लक्ष्य नहीं है, बल्कि एक प्राचीन, जीवित अभ्यास है. सम्मेलन में राष्ट्रमंडल संसदीय संघ के जनरल सेक्रेटरी स्टीफन ट्वीघ, ऐंटिगुआ और बरमुडा के स्पीकर व अन्य देशों के प्रतिनिधियों और ओडिशा व गोवा विधानसभा के अध्यक्ष भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel