22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : छठे झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल का आगाज आज

ranchi news झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफा) के छठे सीजन की शुरुआत शनिवार को होगी. उदघाटन समारोह दोपहर तीन बजे होगा.

रांची. झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (जिफा) के छठे सीजन की शुरुआत शनिवार को होगी. उदघाटन समारोह दोपहर तीन बजे होगा. इसमें 400 से अधिक झारखंड के कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा. झारखंड के कलाकारों की प्रस्तुति एवं पारंपरिक परिधान खास होंगे. राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय माॅडल झारखंडी परिधान को मंच पर उतारेंगे. रैंप वॉक के माध्यम से झारखंड की कला संस्कृति और झारक्राफ्ट के उत्पादों काे दिखाया जायेगा. इसके पहले चयनित फिल्मों का प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हो जायेगा. सबसे पहले स्कूली बच्चों को मैरीकॉम फिल्म दिखायी जायेगी. वहीं शाम चार बजे प्रसिद्ध गायिका ऊषा मंगेशकर रांची पहुंचेंगी.

लीजेंडरी मॉडल के अवार्ड से सम्मानित होंगे असीम कुमार

फिल्म महोत्सव में जाने-माने बिजनेसमैन व मॉडल असीम कुमार भी शामिल होंगे. उन्हें 60 साल से ऊपर के उम्रवाले लीजेंडरी मॉडल का अवार्ड राज्यपाल देंगे. असीम कुमार को कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं. वे समाज सेवा, अंतरराष्ट्रीय मोटर बाइकिंग, मॉडलिंग, कविता और कुकिंग में खास रुचि रखते हैं. असीम कुमार की स्कूलिंग संंत जेवियर स्कूल डोरंडा से हुई है. ग्रेजुएशन संत जेवियर कॉलेज रांची से किया है. इसके बाद बीआइटी मेसरा से बिजनेस में मास्टर डिग्री हासिल की. उन्होंने 1989 में कोलकाता स्थित एक चमड़ा निर्यातक फैक्ट्री से करियर की शुरुआत की थी. फिर दो वर्ष पेरिस चले गये. 1992 से 1995 तक यूरोप, अमेरिका और इस्ट एशिया का भ्रमण किया. 1996 में नोएडा में अपनी निर्यात कंपनी स्थापित की. उनका कहना है कि रांची की पवित्र धरती पर जन्म लेना ही सबसे बड़ा प्रेरणा स्त्रोत रहा. क्योंकि बिरसा मुंडा के संघर्ष से लेकर झारखंड राज्य की स्थापना तक यहां के लोगों ने संघर्ष देखा है. उन्होंने कहा कि इस फिल्म महोत्सव से यहां की फिल्म इंडस्ट्री को एक्सपोजर मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें