रांची. सिरमटोली फ्लाइओवर के केबल स्टे ब्रिज की लोड टेस्टिंग शुरू हो गयी है. 30 मई तक केबल स्टे ब्रिज की क्षमता का टेस्ट किया जायेगा. इस दौरान रेलवे लाइन के ऊपर शुरू में 100 टन वजन से लोड टेस्ट होगा. फिर लोड बढ़ाया जायेगा. इस तरह 300 टन वजन से केबल स्टे ब्रिज की क्षमता का टेस्ट होगा. इसके लिए मंगलवार को प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को केबल स्ट्रेचिंग का काम किया गया है. लोड देने के लिए सारा काम कर लिया गया है. बुधवार से लोड अप्लाई किया जायेगा. लोड टेस्टिंग सफल होने के बाद फ्लाइओवर का काम लगभग पूर्ण माना जायेगा.
फ्लाइओवर का तीनों रैंप बन कर तैयार
यहां पर रेलवे के साथ ही पथ निर्माण विभाग व एलएंडटी कंपनी तीनों द्वारा संयुक्त रूप से लोड टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. इधर, फ्लाइओवर का तीनों रैंप बन कर तैयार हो गया है. नेपाल हाउस के साथ ही राजेंद्र चौक की ओर सर्विस रोड भी लगभग बन गया है. कुछ जगहों पर काम किया जा रहा है. वहीं, पटेल चौक से सिरमटोली सरना स्थल के पहले तक सर्विस रोड पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है. पटेल चौक के पास अभी भी काम चल रहा है. वहीं, फ्लाइओवर के निचले हिस्से में रंग-रोगन का भी काम पूरा नहीं हो सका है.
एलिवेटेड कॉरिडोर पर ह्वाइट मार्किंग का काम पूरा
रांची.
रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर पर ह्वाइट मार्किंग का काम पूरा हो गया है. दोनों ओर से कॉरिडोर पर मार्किंग कर ली गयी है. वहीं, डिवाइडर से लेकर दोनों ओर के बैरियर की भी रंगाई-पोताई कर ली गयी है. वहीं, एक कतार से डिवाइडर पर लगी लाइटिंग कॉरिडोर की शोभा बढ़ा रही है. अब कॉरिडोर पूरी तरह आवागमन के लिए तैयार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है