चान्हो.
बेयासी गांव के खेल मैदान में आयोजित 44वें इंदिरा गांधी फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब सिमडेगा फाइटर क्लब ने जीत लिया. टूर्नामेंट के फाइनल मैच में शनिवार को सिमडेगा की टीम ने किशोर ब्रदर्स कोलेबिरा को पेनाल्टी शूट आउट में हराकर खिताब पर कब्जा किया. इंदू क्लब बेयासी की ओर से आयोजित टूर्नामेंट के आयोजन समिति के सदस्य अल्फ्रेड मिंज, भऊवा उरांव, जावेद अख्तर व जहूर अंसारी ने विजेता टीम को 40 हजार रुपये नकद व कप, उपविजेता टीम को 20 हजार रुपये नकद और कप तथा तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त करनेवाली टीम को पांच-पांच हजार रुपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया भोला उरांव, सालमोन मिंज, जगदीश गोप, विजय यादव, नौशाद, अजय गोप, हसन अंसारी, नरेश, अनिल, मिनहाज, सुनील पहान, विश्वनाथ, संतोष, रफीक सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

