सिल्ली. सिल्ली अंचल कार्यालय पिछले छह महीने से सिर्फ एक कर्मचारी के सहारे चल रहा है. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पूरे प्रखंड में 20 पंचायत हैं. कर्मचारियों की कमी का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता है. कर्मचारी की कमी के कारण लोगों को बार-बार अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. यहां तक कि विद्यार्थियों को भी जाति, आवासीय एवं आय जैसे जरूरी प्रमाण-पत्र भी समय पर नहीं बन पा रहा है. पिछले एक महीना से जरूरी प्रमाण पत्र नहीं बनने के कारण मंगलवार को कई छात्रा अंचल कार्यालय पहुंचे एवं कार्यालय के बाहर दरवाजे पर ही बैठे रहे. अंततः उन्हें बैरंग लौटना पड़ा. वर्तमान में अंचल कार्यालय में नौ हल्का का काम पूरी तरह एकमात्र हल्का कर्मचारी के भरोसे चल रहा है, जिन्होंने सीआई का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रखा है. म्यूटेशन सहित जरूरी कार्य ठप है. कर्मचारियों के अभाव में भूमि संबंधित कई महत्वपूर्ण कार्य, विशेषकर म्यूटेशन समय पर नहीं हो पा रहा है. इससे आमलोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में सीओ अरुणिमा एक्का ने बताया कि अंचल में कर्मचारियों के जल्द पदस्थापन को लेकर जिला के वरीय अधिकारियों को लिखित सूचना दी गयी है. उन्होंने कहा कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगी.
कर्मचारियों की कमी का खामियाजा आम लोग भुगत रहे हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

