सिल्ली. सिल्ली बिरसा मुंडा तीरंदाज एकेडमी के खिलाड़ी 16वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 13 से 17 नवंबर तक जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में किया गया है. कोच प्रकाश राम ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के तीरंदाज भाग लेंगे. हर वर्ग में 2 -24 तीरंदाज शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को सब जूनियर तीरंदाज जमशेदपुर के लिए रवाना होंगे. वहीं जूनियर एवं सीनियर वर्ग के तीरंदाज आगामी 15 नवंबर को रवाना होंगे. खिलाड़ियों के साथ अनुभवी कोच भी रहेंगे. जिसमें रोहित कोइरी, रोहित महतो, रोहित भारद्वाज, शिशिर महतो, सरिता कुमारी, श्वेता पांडे, विवेक कुमार, रोशन भगत आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

