प्रतिनिधि, सिल्ली.
16वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कांपलेक्स जमशेदपुर में 13 से 17 नवंबर तक निर्धारित है. जिसमें सब जूनियर राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सिल्ली बिरसा मुंडा तीरंदाजी अकादमी के तीरंदाजों और आवासीय बालक-बालिका तीरंदाजी केंद्र सिल्ली के तीरंदाजों ने बेहतर करते हुए तीन गोल्ड अपने नाम किये. जिसमें कंपाउंड वर्ग में साहिल प्रियांशु बनवार ने 695 अंक अर्जित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया. वहीं रिकर्व सब जूनियर गर्ल्स कैटेगरी में सुरभि पाल ने 655 अंक अर्जित कर गोल्ड मेडल जीता. वहीं आवासीय बालिका तीरंदाजी केंद्र सिल्ली की सलोनी उरांव ने 682 अंक अर्जित कर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वहीं एकेडमी की मनीषा कुमारी कांस्य पदक जीता. आवासीय बालक तीरंदाजी केंद्र के पीयूष पांडेय ने कांस्य पदक जीता. बिरसा मुंडा तीरंदाजी एकेडमी और आवासीय बालक-बालिका प्रशिक्षण केंद्र के तीरंदाजों ने राज्य भर में बेहतर करते हुए झारखंड में सिल्ली का नाम रोशन किया है. ज्ञात हो कि इसी प्रतियोगिता के माध्यम से आगामी होनेवाले राष्ट्रीय सब जूनियर प्रतियोगिता का भी चयन होना है. जिसमें की सिल्ली से छह तीरंदाजों का सब जूनियर नेशनल ऑर्चरी चैंपियनशिप अरुणाचल प्रदेश के लिए किया गया है. प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले तीरंदाजों को उनकी पूरी टीम को बिरसा मुंडा राष्ट्रीय अकादमी के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो, अध्यक्ष नेहा महतो, सचिव चंचल भट्टाचार्य, जिला के पदाधिकारी शिवेंद्र सिंह के साथ-साथ सभी खेल प्रेमियों ने विजेता तीरंदाजों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

