15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : छह मई तक आंधी व व बारिश के संकेत, रांची में आज ऑरेंज अलर्ट

20 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की है संभावना.

रांची. राज्य के कई जिलों में छह मई तक आंधी, ओलावृष्टि, वज्रपात व बारिश के संकेत मिले हैं. इसको लेकर मौसम विभाग ने शनिवार को पलामू, गढ़वा, चतरा व लातेहार जिला में येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि रांची सहित 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने शनिवार को 20 जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जतायी है. वहीं, लगातार मौसम में बदलाव से मई माह में मौसम सुहाना हो गया है. सभी जिलों का अधिकतम व न्यूनतम तापमान गिर गया है. एक मई को कई जगहों पर ओलावृष्टि, बारिश व मेघ गर्जन के साथ तेज हवा भी चली. मौसम विभाग के अनुसार चार, पांच व छह मई को सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके आगे भी बढ़ने की संभावना है.

साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर

मौसम विभाग के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन राजस्थान से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ रहा है. इसका असर झारखंड पर पड़ रहा है.

राजधानी का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री

राज्य के सभी जिलों के अधिकतम व न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. इससे ठंड का अनुभव होने लगा है. खास कर रात में तापमान में और गिरावट आ रही है. शुक्रवार को मेदिनीनगर का तापमान सबसे अधिक 34 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 5.3 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, रांची का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 6.6 डिग्री कम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel