रांची. श्याम प्रभु, श्याम प्रभु, श्याम प्रभु…, डोरी खींच राखिजो यो है बाबा को निशान…, श्याम रंगीला पलका उघाड़ों फाल्गुन आ गयो…जैसे भजनों की धुन पर श्याम भक्त झूम उठे. अवसर था रविवार को श्री श्याम मंडल द्वारा निकाली गयी निशान शोभायात्रा का. श्याम प्रभु के जयकारों के बीच श्रद्धालु श्याम निशान लेकर झूमते-नाचते अबीर-गुलाल उड़ाते चल रहे थे. निशान शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए श्याम मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. इस अवसर पर रास्तेभर विभिन्न संगठनों ने भक्तों का स्वागत किया. रथ पर विराजमान श्री श्याम प्रभु भक्तों को आशीष देते चल रहे थे. समापन आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
ये थे उपस्थित :
निशान यात्रा को सफल बनाने में अनिल केजरीवाल, अशोक लाठ, मनोज सिंघानिया, ज्ञान प्रकाश बागला, सुनील मोदी, प्रदीप अग्रवाल, विकाश पडिया, अभिषेक डालमिया, प्रमोद बगड़िया, राकेश मुरारका, राकेश सारस्वत, मनोज ढांढ़नियां आदि सहयोग रहा. सोमवार को रात नौ बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा. इस अवसर पर श्री श्याम प्रभु का विराट शृंगार होगा. छप्पन भोग, सवामनी भोग, भजन पुस्तिका का विमोचन और केसरिया होली का भी आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है