रांची. एचइसी आवासीय परिसर स्थित धुर्वा बस स्टैंड बाजार, शालीमार बाजार व सेक्टर टू बाजार में दुकान लगानेवाले लोग ठेकेदार के मनमाने रवैये से परेशान हैं. एचइसी फुटपाथ विक्रेता संघ ने रविवार को फिर से धुर्वा व जगन्नाथपुर थाना में ठेकेदार के खिलाफ शिकायत की है. संघ के सचिव संतोष कुमार ने कहा कि तीनों बाजार में दुकान लगाने वाले फुटपाथ विक्रेता प्रबंधन द्वारा तय राशि पूर्व के ठेकेदारों को देते थे. लेकिन, जब से राज फन एन आर्ट कंपनी के ठेकेदार राघवेंद्र सिंह के कर्मी बाजार से पैसा वसूलने आये, तब से हमलोगों का जीना दूभर हो गया. ठेकेदार के लोग तय राशि से 10 गुना अधिक वसूलते हैं. नहीं देने पर गाली-गलौज व मारपीट करते हैं. सामान भी जब्त कर लेते हैं. ठेकेदार के लोग पर्व-त्योहार में कई गुना अधिक राशि लेने लगे. दुकानदारों ने जब इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से की, तो उन्होंने ठेकेदार से तय राशि वसूलने को कहा. इस पर कंपनी के ठेकेदार ने संघ के लोगों के खिलाफ थाने में एफआइआर दर्ज करा दी. इसके विरोध में दुकानदारों में बाजार बंद कर धुर्वा थाना का घेराव किया था. घेराव के दौरान डीएसपी व थानेदार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी.
एचइसी परिसर में दुकान लगानेवालों ने ठेकेदार की फिर शिकायत की
एचइसी आवासीय परिसर स्थित धुर्वा बस स्टैंड बाजार, शालीमार बाजार व सेक्टर टू बाजार में दुकान लगानेवाले लोग ठेकेदार के मनमाने रवैये से परेशान हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement