12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं की मेजबानी, रांची में कब से होगा आयोजन?

रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जनवरी 2025 में चार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. एसजीएफआई राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की मेजबानी झारखंड को सौंपी गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

रांची: झारखंड को एसजीएफआई (School Games Federation of India) राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन की मेजबानी सौंपी गयी है. जनवरी 2025 में रांची के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. पांच जनवरी से प्रतियोगिता शुरू होगी. इस आयोजन में कुल 45 टीमें भाग लेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आयोजन की तैयारी शुरू कर दी है.

रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगी प्रतियोगिताएं


खेल के क्षेत्र में झारखंड के अतुलनीय योगदान एवं सफल खेल आयोजनों का ही परिणाम है कि झारखंड को जनवरी 2025 में चार राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन की मेजबानी मिली है. जनवरी 2025 में यह प्रतियोगिताएं रांची के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएंगी. राज्य को एसजीएफआई की जिन प्रतियोगिताओ की मेजबानी मिली है उनमें अंडर 19 और अंडर 14 बालक-बालिका वर्ग एथलेटिक्स, अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग टेनिस, अंडर 14/17/19 बालक-बालिका वर्ग ट्रैक साइकिलिंग और अंडर 19 बालक-बालिका वर्ग हॉकी प्रतियोगिता शामिल है.

कब-कौन सी प्रतियोगिताओं को होगा आयोजन?


अंडर 19 एथलेटिक्स का आयोजन 5 जनवरी से 8 जनवरी तक होगा. अंडर 14 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 11 जनवरी से 14 जनवरी तक, टेनिस प्रतियोगिता 17 जनवरी से 19 जनवरी तक, ट्रैक साइकिलिंग का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी तक एवं हॉकी प्रतियोगिता 23 जनवरी से 27 जनवरी तक होगी. इन प्रतियोगिताओं में देश के विभिन्न राज्यों एवं संघों की 45 टीमें भाग लेंगी.

विधानसभा चुनाव के कारण स्थगित हो गयी थीं प्रतियोगिताएं


पूर्व में एसजीएफआई की कुछ प्रतियोगिताएं नवंबर और दिसंबर 2024 में आयोजित की जानी थीं. झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए एसजीएफआई की प्रतियोगिताओं को स्थगित कर दिया गया था. राज्य में लागू आदर्श आचार संहिता को देखते हुए झारखंड को मिली मेजबानी स्थगित करने का फैसला लिया गया था. चुनाव संपन्न होने के बाद एसजीएफआई की ओर से नयी तिथियों के साथ झारखंड को खेल आयोजन की मेजबानी सौंपी गयी है.

Also Read: Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का कब होगा विस्तार, क्या बोले पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर?

Also Read: उलीहातू पहुंचा भगवान बिरसा के वंशज मंगल मुंडा का शव, आज ही होगा अंतिम संस्कार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें