22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Society News : प्रदेश वैश्य मोर्चा का सातवां अधिवेशन 12 अक्तूबर को

झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को हुई, अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की. बैठक में 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई त्राहिमाम महाधरना की समीक्षा की गयी और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई.

रांची. झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा केंद्रीय समिति की बैठक रविवार को हुई, अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष महेश्वर साहू ने की. बैठक में 31 जुलाई को नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर हुई त्राहिमाम महाधरना की समीक्षा की गयी और आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा हुई. तय किया गया कि डॉ राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर 12 अक्तूबर को रांची में वैश्य मोर्चा का सातवां स्थापना दिवस सह अधिवेशन आयोजित किया जायेगा.

अपने मुद्दों को लेकर आंदोलन जारी रखेगा मोर्चा

बैठक के दौरान संकल्प लिया गया कि वैश्य मोर्चा ओबीसी को 27% आरक्षण, वैश्य आयोग का गठन, पिछड़ावर्ग मंत्रालय का गठन, छोटे दुकानदारों को 10 लाख रुपये तक की ऋण माफी, पुलिसिया अत्याचार, शोषण, हत्या, लूट आदि मुद्दों को लेकर हर स्तर पर आंदोलन जारी रखेगा. प्रस्ताव पारित किया गया कि हजारीबाग जिले के बरकट्ठा पुलिस ने सलैया ग्राम निवासी केदार मंडल और उनकी मां को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे कर अवैध रूप से बड़ी रकम वसूल की. अब भी बार-बार धमका कर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैंं. इस मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग को लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों को पत्र सौंपा जायेगा. बैठक का संचालन उप प्रधान महासचिव अशोक गुप्ता ने किया. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष हीरानाथ साहू, वरीय उपाध्यक्ष अश्विनी कुमार साहू, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह हाइकोर्ट के अधिवक्ता सहदेव चौधरी, परशुराम प्रसाद, उप प्रधान महासचिव उपेंद्र प्रसाद, केंद्रीय महासचिव शिव प्रसाद साहू, संगठन महासचिव कृष्णा साहू, अनिल वैश्य, संगठन सचिव राजेंद्र साहू, चतुर साहु, महिला मोर्चा अध्यक्ष रेणु देवी, महासचिव पूनम जायसवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष हलधर साहू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel