9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : डोरंडा में चार लोगों को गोली मारने के मामले में सात गिरफ्तार

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी कर रही छापेमारी

रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के बेलदार मुहल्ला में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे हुई फायरिंग में कुल चार लोगों को गोली लगी थी. इनमें मो तबरेज (कुम्हारटोली मुहल्ला) , आसिफ (तबरेज का भाई), जावेद उर्फ छोटू (दुकानदार) और नदीम (तबरेज का चाचा) शामिल हैं. इस मामले में डोरंडा पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आजम अहमद उर्फ आजम नेता, इब्राहिम खान एर्फ इगू, मो अरमान, शबाना परवीन, कंचन परवीन, मुस्कान खातून व कुतुबद्दीन शामिल हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर एसआइटी छापेमारी कर रही है. मामले में पुलिस एक-दो दिनों में और खुलासा करेगी. मामले में मो तबरेज के बयान पर 22 नामजद व 15-20 अज्ञात के खिलाफ डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. नामजद आरोपियों में मोइन खान, अज्जू खान, विक्की, रुस्तम, आरिफ, सरफराज, साहेब, फैज कुरैशी, शाहनवाज कलीम, साद, अशरफ, फरहान, फैजुल, बिट्टू, शाहबाज, आजम अंसारी उर्फ आजम नेता, इब्राहिम खान, शबाना परवीन, मुस्कान खातून, कंचन परवीन, विपुल शर्मा, मो अली व 15-20 अज्ञात शामिल हैं. प्राथमिकी में तबरेज ने आरोप लगाया था कि पुराने विवाद व क्षेत्र में वर्चस्व जमाने को लेकर घटना को जेल में बंद मो अली ने अंजाम दिलाया है. उसने फोन पर धमकी भी दी थी. सज्जू के फोन पर हमें कहा था कि अभी तुम लोगों को गोली मरवाये हैं. अगर केस करोगे, तो पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे. वहीं तबरेज ने कहा है कि वर्चस्व को लेकर आरोपियों ने मेरे छोटे भाई इमरान को लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद जब मेरे चाचा व अन्य वहां पहुंचे, तब गोलीबारी की घटना हुई. आरोप है कि रुस्तम खान, अज्जू खान, विक्की व मोइन ने फायरिंग की थी, जिसमें चार लोगों को गोली लगी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel