17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पेयजल के 26 जेइ की सेवा नौ वर्ष बाद संपुष्ट

सरकार के अवर सचिव रंजीव कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है

रांची. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यरत 26 जेइ की सेवा नौ वर्ष बाद संपुष्ट हुई है. इस संबंध में सरकार के अवर सचिव रंजीव कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है. कनीय अभियंताओं ने वर्ष 2016 में अलग-अलग तिथियों में पेयजल स्वच्छता विभाग में योगदान दिया था. हालांकि इनकी सेवा की संपुष्टि योगदान की तिथि के दो वर्ष के बाद से की गयी है. इसमें धर्मेंद्र कुमार, मनीष कुमार, अमित कुमार-1, आकाश जायसवाल, राजा सिन्हा, दिपांकर कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार महतो, आशीष कुमार, राकेश कुमार पाल, विमल कुमार, अनुपम कुमार राय, भागीरथ रमानी, सतीश कुमार, रोहित कुमार, अनु जायसवाल, राजेश कुमार सिंह, वैद्यनाथ विश्वकर्मा, जगनारायण रवानी, अभय कुमार, शिवशंकर कुमार मंडल, संजीव गुप्ता, लक्ष्मण कुमार महतो, सूरज हेंब्रम, श्रीहरि नायक व संदीप बेलस एक्का का नाम शामिल हैं. इससे पहले वर्ष 2013 में योगदान देने वाले जूनियर इंजीनियरों की सेवा 10 वर्ष में संपुष्ट हुई थी. डिप्लोमा अभियंता संघ के महामंत्री सुभाष कुमार ने बताया कि सेवा संपुष्टि में विलंब होने से जूनियर इंजीनियरों की प्रोन्नति प्रभावित होती है. 32 वर्ष की सेवा देने के बाद भी कनीय अभियंता बिना प्रोन्नति के रिटायर हो रहे हैं. इसमें सुरेंद्र कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक वर्ष 2013 बैच के जूनियर इंजीनियरों को सहायक अभियंता के पद पर प्रोन्नति नहीं मिली है, जबकि इस संबंध में हाइकोर्ट ने 17 जनवरी 2025 को 16 सप्ताह के अंदर जूनियर इंजीनियरों की प्रोन्नति का आदेश दिया है. वहीं दूसरे विभाग में योगदान देने वाले वर्ष 2013 बैच के जूनियर इंजीनियरों को प्रोन्नति मिल चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel