रांची. रांची नगर निगम के सर्वर में समस्या के कारण जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र बनाने का काम काफी धीमा हो गया है. पहले जहां प्रतिदिन औसतन 70 से 80 प्रमाणपत्र निकाले जाते थे. वहीं अब 10 से 15 प्रमाणपत्र ही निकाले जा रहे हैं. इससे पेंडिंग प्रमाणपत्र की संख्या बढ़ती जा रही है. सर्वर में समस्या के कारण 400 से ज्यादा जन्म प्रमाणपत्र व एक सौ से ज्यादा मृत्यु प्रमाणपत्र पेंडिंग हैं. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जन्म-मृत्यु निबंधन शाखा के अनुसार पिछले 15 दिनों से सर्वर में समस्या हो रही है. किसी दिन सर्वर ठीक रहता है, तो किसी दिन खराब. ऐसे में जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र निबंधन की प्रक्रिया में समस्या हो रही है. सॉफ्टवेयर में भी किसी प्रकार का बदलाव होने के कारण शाखा के अॉपरेटर प्रमाणपत्र नहीं निकाल पा रहे हैं. इस समस्या को लेकर संबंधित विभाग को जानकारी भी दी गयी है. इधर, जन्म प्रमाणपत्र लेने पहुंचे अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में नामांकन के लिए प्रमाणपत्र देना है. कई दिनों से नगर निगम आ रहे हैं, लेकिन जन्म प्रमाणपत्र नहीं मिल पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है