25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ranchi news : रांची के एसडीसी सभागार में यूथ एनिमेटर्स का सेमिनार, आर्चबिशप ने कहा : आदिवासियत से है हमारी पहचान

सेमिनार का आयोजन रांची क्रिश्चियन युवा शाखा ने किया, जिसमें विभिन्न पल्लियों के युवा शामिल हुए. सेमिनार को रोचक बनाने के लिए मार्बल गेम, बॉल गेम और तराजू गेम जैसी गतिविधियों का संचालन किया गया.

रांची. हमारी पहचान आदिवासियत से है. हमारा समुदाय व्यक्ति प्रधान नहीं बल्कि समाज प्रधान है. व्यक्ति के जन्म से लेकर मरण तक सभी बातों में समाज ही बीड़ा उठाता है. समाज ही हमारी जड़ है और प्राथमिकता है. चूंकि हम ख्रीस्तीय हैं, इसलिए उस विश्वास को भी अपनी संस्कृति का अभिन्न अंग मानते हैं. ये बातें शुक्रवार को आर्चबिशप विसेंट आईंद ने कहीं. वे एसडीसी सभागार में आयोजित यूथ एनिमेटर्स के सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. सेमिनार का आयोजन रांची क्रिश्चियन युवा शाखा ने किया, जिसमें विभिन्न पल्लियों के युवा शामिल हुए. सेमिनार को रोचक बनाने के लिए मार्बल गेम, बॉल गेम और तराजू गेम जैसी गतिविधियों का संचालन किया गया. इसके अलावा विभिन्न प्रेरक सत्रों, संवादों और समूह गतिविधियों के माध्यम से मार्गदर्शन किया गया. सेमिनार में फादर मरियानुस कुजूर, फादर निकोलस बारला, फादर निर्दोष एक्का, फादर बिसु आईंद, फादर एल डी फॉन्स और फादर बिपिन पानी और सिस्टर ललिता ने युवाओं को संबोधित किया.

झारखंड के अमन टुडू बने स्टूडेंट्स क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष

स्टूडेंट्स क्रिश्चियन मूवमेंट ऑफ इंडिया (एससीएम) की 32वीं जेनरल कमेटी की बैठक पश्चिम बंगाल के कलिंपोंग में 26 से 28 मई तक हुई. बैठक का मुख्य विषय था : एक नये भविष्य का सपना. बैठक में झारखंड, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, मिजोरम, मणिपुर, केरल, मेघालय, आंध प्रदेश, तेलंगाना सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुए. झारखंड की ओर से मानद सचिव महिमा गोल्डेन बिलुंग, शशिकांत होरो, कार्यक्रम सचिव उत्तम गुड़िया, जसलीन सुरीन और अमन टुडू शामिल हुए. बैठक में सत्र 2025 से 2027 के लिए कमेटी का गठन भी किया गया. इसमें झारखंड के अमन टुडू एससीएम के नये उपाध्यक्ष चुने गये. महिमा गोल्डेन बिलुंग एससीएम ट्रस्ट की सदस्य बनायी गयीं. जसलीन सुरीन एससीएम सोसाइटी की सदस्य भी चुनी गयीं. यह पहली बार है जब राज्य के इतने युवा राष्ट्रीय स्तर पर एससीएम का प्रतिनिधित्व करेंगे. बैठक में विभिन्न राज्यों के कार्यक्रम सचिवों द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel