पिपरवार. भाजपा की बैठक बचरा दक्षिणी पंचायत सचिवालय में गुरुवार को धीरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई. नये मंडल अध्यक्ष के चयन को लेकर चर्चा की गयी. चुनाव अधिकारी भूपेंद्र मिश्रा ने मंडल अध्यक्ष पद के लिए नाम मांगे. इस पर वर्तमान मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा सहित दिलीप कुमार अंबष्ठ, सुखी गंझू व देवनाथ महतो ने अपनी दावेदारी पेश की. मंडल अध्यक्ष पद पर आपसी सहमति नहीं बन पाने की वजह से चुनाव अधिकारी ने चारों दावेदारों के नाम जिला कमेटी को भेजने का निर्णय लिया. बैठक में कार्यकर्ताओं को बताया गया कि आगे का निर्णय जिला कमेटी लेगी. संचालन रवींद्र कुमार सिंह ने किया. मौके पर सह चुनाव अधिकारी धनराज भोक्ता, रवींद्र कुमार सिंह, सुखी गंझू, दिलीप अंबष्ठ, अजय कुमार सिंह, राघवेंद्र कुमार, लक्ष्मण मंडल, रामलाल महतो, रीना देवी, संजय पासवान, माधुरी देवी, विजय लाल, संजय पासवान, रवि केसरी, आर्यन कुमार, मुकेश कुमार, देवनाथ महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है