10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान से मारने की धमकी देने से गुस्साये सुरक्षाकर्मी, किया कार्य बहिष्कार

सीआइपी में दिन भर होता रहा हंगामा

संवाददाता, रांची/कांके़ सीआइपी के सभी सुरक्षा गार्ड ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. सुरक्षा गार्ड एजेंसी के कुछ लोगों द्वारा जान से मारने की धमकी देने का विरोध कर रहे थे. इससे पहले दिन के 11 बजे सभी महिला-पुरुष सुरक्षा गार्ड एकजुट होकर निदेशक कार्यालय के समक्ष जमा हो गये. वे इंटेलिजेंस सिक्यूरिटी के एरिया मैनेजर अजय सिंह, पूर्व एएसओ परवेज आलम व निदेशक तरुण कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. प्रदर्शन कर रहे एक गार्ड सरवर आलम ने आरोप लगाया कि एजेंसी के कुछ सदस्य उसके पास पंहुचे और धमकी दी कि एजेंसी को 40-60 हजार रुपये जमा किये हो. उसके बाद फिर से अब रजिस्ट्रेशन के लिए 25 हजार रुपये जमा करो, नहीं करने पर जान से मार देंगे. इसके बाद सरवर ने सभी गार्ड को घटना की सूचना दी. इसके बाद सभी गार्ड निदेशक कार्यालय के समक्ष जमा होकर प्रदर्शन कर सीआइपी प्रशासन से एजेंसी के अजय सिंह, परवेज आलम के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे. इधर, एजेंसी के एरिया मैनेजर ने मौके पर पंहुच कर सभी गार्ड को रजिस्ट्रेशन फार्म भरने के लिए दिया. इसके बाद नियम व शर्त के तीन पन्ने को पढ़कर सुनाया. गार्ड ने शर्त को नियम विरुद्ध बताया. इसके बाद सभी गार्ड ने गुस्से में रजिस्ट्रेशन फार्म को फाड़कर फेंक दिया. इस बीच सभी गार्ड ने अजय सिंह को घेर लिया और गार्ड से लिये 40-60 हजार रुपये वापस मांगने लगे. कई सुरक्षा गार्ड ने कहा कि उनसे भी 50 हजार रुपये लेकर ज्वाइनिंग लेटर दिया गया था. लेकिन अब तक उन्हें न तो नौकरी मिली और न ही पैसे वापस मिले. हंगामा देख संवेदक संघ के अध्यक्ष बॉबी खान व सचिव पवन कुमार ने गार्ड को आश्वस्त किया कि उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का नियम व शर्त का कॉलम नहीं भरना होगा. साथ ही धमकी देनेवाले के कांके थाना को आवेदन देने की बात कही. इसके बाद सभी सुरक्षा गार्ड शाम चार बजे अपने-अपने काम पर लौट आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें