13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करगिल विजय दिवस पर स्कूली बच्चों ने पेश किये देशभक्ति नृत्य-गीत

एसीसी हाई स्कूल, खलारी में करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ हर्षाेल्लास और देशभक्ति के साथ मनायी गयी.

खलारी. एसीसी हाई स्कूल, खलारी में करगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ हर्षाेल्लास और देशभक्ति के साथ मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, उप-प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय, एसीसी पब्लिक स्कूल के प्रधानाध्यापक रवि गिरि, शिक्षक समर सेन एवं अतिथि विकास जी द्वारा दीप प्रज्वलन और पुष्पांजलि अर्पण के साथ हुई. कक्षा 11वीं के छात्रों ने देशभक्ति गीत, नृत्य और अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया. छात्रा अनुराधा कुमारी ने हिंदी में एवं नैंसी कुमारी ने अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया. प्रधानाध्यापक ने अपने संबोधन में छात्रों को देशप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने की प्रेरणा दी. अर्चना उपाध्याय ने करगिल युद्ध के बलिदानों को याद करते हुए कहा कि यह दिवस शहीदों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का है. रवि गिरि ने इसे केवल विजय का दिन नहीं, बल्कि देश के रक्षकों को सम्मान देने का दिन बताया. समर सेन ने विद्यार्थियों को देशसेवा का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन नैंसी कुमारी व आराध्या कुमारी ने किया. अर्चना उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

एसीसी हाई स्कूल में 26वीं वर्षगांठ मनायी गयी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel