20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के अल्पसंख्यक विद्यायलयों में जल्द होगी शिक्षकों की नियुक्ति, जानें कितने पद हैं रिक्त

झारखंड के अल्पसंख्यक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. 6 साल बाद इसकी बहाली होगी. राज्य के 847 अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों के 1900 पद रिक्त हैं

रांची : राज्य के गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में छह साल बाद शिक्षकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक किरण कुमारी पासी ने सभी जिला शिक्षा अधीक्षक को पत्र भेज दिया है. वर्ष 2016 में यह कहते हुए नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगायी गयी थी कि अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में बदलाव किया जायेगा.

इसके बाद वर्ष 2018 में फिर पत्र जारी कर कहा गया कि 31 मार्च 2019 तक नियमावली बना ली जायेगी. तब तक नयी नियुक्ति नहीं करें. हालांकि 31 मार्च को भी नियमावली नहीं बनी. अब ऐसे में प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा यह कहते हुए पत्र जारी किया गया है कि वर्ष 2018 में जारी पत्र 31 मार्च 2019 तक ही प्रभावी था. इस कारण अब विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति पर कोई रोक नहीं है.

विद्यालय में शिक्षकों के 1900 पद रिक्त

राज्य के 847 अल्पसंख्यक विद्यालयों में शिक्षकों के 1900 पद रिक्त हैं. शिक्षकों के पद रिक्त होने से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा था. अब सरकार द्वारा रोक हटाया जाने के बाद विद्यालयों में फिर से शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होगी. झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक शिक्षक संघ के निरंजन कुमार सांडिल ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया है.

Posted By: Sameer Oraon

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel