पिपरवार.
डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में शुक्रवार को संस्कृत दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य रिशु झा ने दीप जला कर व वैदिक मंत्रोच्चारण कर किया. इस अवसर पर छात्रों ने गीतावृत्ति, सूक्तिवाचन व भजन प्रस्तुत किया. बच्चों ने भक्ति गीतों पर आधारित शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में वैदेही रंजन ने सूक्तिवाचन, श्रेया व तनवी ने गीतावृत्ति प्रस्तुत किया. अन्नू कुमारी व हर्ष ने संस्कृत भाषा में संस्कृत के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. संस्कृत शिक्षक ओपी यादव ने संस्कृत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है. प्राचार्य रिशु चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत हमारी संस्कृति और सभ्यता को सिखाती है. यह हमारी देव भाषा है. यह संसार की प्राचीनतम भाषाओं में से एक है. संचालन हर्ष व तनवी ने किया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

