पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल के लोगों को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है. 11 सितंबर से संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव राय स्टेशन पर होगा. जानकारी के अनुसार इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर जोन द्वारा अधिसूचना जारी की गयी है. इसके अनुसार जम्मूतवी-संबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 18310 राय स्टेशन पर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार व रविवार को सुबह 04:22 बजे आगमन व 04:24 में प्रस्थान करेगी. वहीं, संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18309 राय स्टेशन पर सोमवार, मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रात्रि 09:28 बजे आगमन व 09:30 बजे प्रस्थान करेगी. जम्मूतवी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव सुनिश्चित होने पर सांसद प्रतिनिधि ने रवींद्र कुमार सिंह ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ व हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल का आभार प्रकट किया है. ज्ञात हो कि उन्होंने संजय सेठ से मुलाकात कर राय स्टेशन पर उक्त ट्रेनों के ठहराव की मांग की थी. उक्त ट्रेनों के ठहराव से पिपरवार कोयलांचल, टंडवा कोयलांचल व बुढ़मू-ठाकुरगांव के यात्रियों को लाभ होगा. उन्हें अब ट्रेन पकड़ने के लिए खलारी, पतरातू या टोरी नहीं जाना पड़ेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

