हातमा बस्ती के बच्चों ने पेंटिंग में दिखायी अपनी कलात्मकता, 20 सर्वश्रेष्ठ चित्रों को मिला पुरस्काररांची. रांची विश्वविद्यालय के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन सोमवार को अंग्रेजी विभाग की एनएसएस इकाई द्वारा हातमा बस्ती में ड्राॅइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम निगम सहाय के विशेष निरीक्षण में प्रतियोगिता आयोजित हुई. इस दौरान एनएसएस स्वयंसेवकों ने सभी बच्चों को प्रतियोगिता के विषय और नियमों की जानकारी दी. एनएसएस स्वयंसेवकों ने बच्चों को प्रतियोगिता के लिए सभी सामग्री उपलब्ध करायी. इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अपनी रचनात्मक प्रतिभा से अवगत कराने के साथ-साथ उनमें आत्मविश्वास का संचार करना था.
रचनात्मक चित्र बनाकर दिखायी कल्पनाशीलता
प्रतियोगिता में बच्चों ने प्रकृति, स्कूल जीवन, खेलकूद के अलावा विभिन्न विषयों पर रचनात्मक तस्वीरें बनायीं और अपनी कल्पनाशीलता का परिचय दिया. निर्णायक मंडल द्वारा चुने गए 20 सर्वश्रेष्ठ चित्रों को पुरस्कार स्वरूप रंगीन क्रेयॉन एवं स्टेशनरी किट प्रदान की गयी. कार्यक्रम में एनएसएस स्वयं सेवक शौर्य, स्वीटी, इत्ती, खुशी, वैदेही, वेदिका, श्वेता, पवन, अनामिका, आशीष, दीपाली, रोशन, साक्षी और पूजा ने सामूहिक रूप से पुरस्कार का वितरण किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है