प्रतिनिधि, सिल्ली.
मुरी आरपीएफ ने मुरी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर से 46 किलो गांजा समेत एक महिला व दो पुरुष को पकड़ा है. गांजा की कीमत 23 लाख रुपये आंकी गयी है. आरपीएफ पुलिस ने मामले में मुरी जीआरपी थाना में कांड संख्या 11/25 के तहत मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कर्मियों ने थाना प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में चलाये जा रहे नारकोस अभियान के तहत निरीक्षण के दौरान एक महिला समेत तीन लोगों को संदेहास्पद स्थिति में ट्रॉली बैग के साथ बैठे देखा गया. उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके पास से ट्राली बैग में 46 किलो गांजा मिला. इसकी सूचना थाना के वरीय अधिकारी को दी गयी. इसके बाद उन तीनों को मुरी आरपीएफ थाना लाया गया. गिरफ्तार लोगों में राजू राजभर व जयप्रकाश राजभर दोनों पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के कृष्णागंज थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. इनके साथ रूबी राय नामक महिला पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र निवासी शामिल है. आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार जीआरपी थाना में मामला दर्ज कराया. तीनों गिरफ्तार लोगों ने आरपीएफ को बताया है कि गांजा आंध्रप्रदेश के पारवैटिपुरम से बेचने के लिए मंगाये गये हैं. अभियान में मुरी आरपीएफ थाना प्रभारी संजीव कुमार, एसआइ पवन कुमार, एसआइ रवि शंकर, पूनम कुमारी, रवि शेखर, दिनेश प्रसाद, विश्राम लाल मीना व प्रदीप शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

