रांची/हटिया. शादी-विवाह का लग्न होने व बैंड बाजा-बारात के कारण बिरसा चौक, हवाई नगर होते हुए हटिया स्वर्णरेखा नदी पुल तक रविवार की रात नौ बजे से 11 बजे तक जाम लगा रहा. इतना ही नहीं प्रोजेक्ट बिल्डिंग की तरफ से हटिया जाने वाले रास्ते भी इस दौरान जाम हो गये. वाहनों को एक किलोमीटर का सफर तय करने में आधा घंटा से अधिक का समय लगा. चूंकि उस रोड में रात में भारी वाहन भी चलने लगते हैं, जिस कारण कई ट्रक भी प्रवेश कर गये थे. जिसके कारण जाम बढ़ता गया. हालत यह थी कि वाहन चल नहीं सरक रहे थे. इस रोड में कई होटल व मैरिज हॉल हैं, जिसमें शादी समारोह व पार्टी में लोग शामिल होने जा रहे थे. अधिकतर लोग चार पहिया वाहन में थे. जिसके कारण जाम बढ़ गया था. जानकारी मिलने के बाद थाना का गश्ती दल व पीसीआर में तैनात पुलिसकर्मी जाम हटाने में जुटे. एक तरफ के वाहनों को रोक कर दूसरी तरफ के वाहन को धीरे-धीरे निकाला जा रहा था. जल्दी आगे निकलने की होड़ में अधिकतर वाहन चालक गाड़ी आड़ा-तिरछा कर निकलने का प्रयास कर रहे थे. जिसके कारण जाम बढ़ता गया. बाद में वाहनों को एक-एक कर निकाला जाने लगा, तब जाकर धीरे-धीरे जाम समाप्त हुआ और लोग अपने गंतव्य तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

