डीएसपीएमयू में स्वागत और विदाई समारोह रांची . डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) के नागपुरी विभाग के तत्वावधान में बीए, एमए प्रथम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए स्वागत समारोह तथा बीए, एमए के पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन हुआ. समारोह में मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी. उन्होंने गुरु और शिष्य के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया. कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए शिक्षकों का सम्मान करना आवश्यक है. इस अवसर पर नागपुरी विभाग की ओर से यूजीसी जेआरएफ क्वालिफाइड अभ्यर्थी रोशन कुमार (99.70 परसेंटाइल), सुजीत कुमार बैठा(98.84), मनोहर भगत, फुलो कुमारी, रकीब अंसारी, धीरज नायक, संजय कुमार साथ ही नेट क्वालिफाइड संदीप साहू, नितेश कुमार महतो, माया कुमारी, अमरजीत लोहरा, सुभाष गोप, रवि उरांव, सागर मिंज, सुमन कुमारी, शोएब अंसारी, आरती कुमारी, मुस्कान कुमारी, कुलदीप बैठा, सोनी लिंडा, पूनम कुमारी, मनीषा, अंशु कुमारी को मेडल और उपहार देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में डॉ मालती वागीशा लकड़ा, डॉ मनोज कच्छप, डॉ युगेश, संजय कुमार साहू, पन्नालाल महतो, सुशीला कुमारी, स्टेला टोप्पो, फूलो कुमारी, देवेंद्र महतो, सुभाष गोप, सुजीत बैठा, संदीप कुमार, रानी कुमारी एवं अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

