डकरा. एससी/एसटी/ओबीसी एकता मंच डकरा द्वारा आंबेडकर पार्क डकरा में बुधवार शाम को भारतीय संविधान दिवस मनाया गया. मंच के कार्यकारी अध्यक्ष देवपाल मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चूरी उत्तरी पंचायत के मुखिया ललिता देवी एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी अनीता एक्का उपस्थित थी. बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. उपस्थित सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर बाबा साहब को याद किया और संविधान दिवस पर उनके द्वारा प्रदत्त अधिकारों को लेकर उन्हें नमन किया. सामूहिक रूप से संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया. इस अवसर पर पार्क में दीपक प्रज्वलित कर उनके संदेशों को जीवंत रखने का संकल्प लिया गया. इस अवसर पर बरतु मुंडा, संजय राम, थेरे मांझी, दिलीप गंझू, दिलीप कुमार पासवान, उत्तरा कुमार, पवन उरांव, श्याम जी महतो, रविंद्र बैठा, सोमनाथ गंझू, किशोर कुमार, सूरज गंझू, अशोक उरांव, रमेश गंझू, रमेश तुरी, अनुप रजक, जगदीश गंझू, कन्हाई पासी, देवपाल मुंडा , परमेश्वर राम, अमर लाल सतनामी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

