26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पीएसयू से संबंधित दर्ज केस का जल्द करें निबटारा : आइजी अभियान

समीक्षा के दौरान आइजी अभियान ने टास्क फोर्स गठित करने का दिया आदेश.

रांची. देवघर और जामताड़ा पीएसयू से संबंधित दर्ज मामले और लातेहार में आगजनी की घटनाओं को लेकर दर्ज केस को लेकर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में आइजी अभियान एवी होमकर ने समीक्षा बैठक की. पीएसयू से संबंधित दर्ज केस की वर्तमान की स्थिति की समीक्षा के बाद लंबित केस को जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश संबंधित जिलों के एसपी को दिया गया. इसके अलावा पीएसयू में घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह अथवा नक्सली के खिलाफ उचित धारा में केस दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.

सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश

केस के अनुसंधान के दौरान तकनीकी, डेटा विश्लेषण, जमीनी स्तर पर सूचना तंत्र का इस्तेमाल करते हुए अनुसंधान करने, सीमावर्ती राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर इंटर स्टेट गिरोह से जुड़े अपराधियों की गिरफ्तारी, पीएसयू के डीपो टर्मिनल के आसपास ढाबा-दुकानों पर विशेष निगरानी रखने और सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. केस के अनुसंधान के लिए जिला स्तर पर डीएसपी के नेतृत्व में ज्वाइंट टास्क फोर्स गठित कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है. बैठक में एसआइबी के डीआइजी चंदन कुमार झा, एसपी अभियान अमित रेणु, एसपी एसआइबी नाथु सिंह मीणा और एसपी सीआइडी पूज्य प्रकाश मौजूद थे. इसके अलावा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिये संबंधित जिला के एसपी, जोनल आइजी और रेंज डीआइजी भी शामिल हुए. बैठक के दौरान संबंधित जोनल आइजी और रेंज डीआइजी को भी निर्देश दिया गया कि वे पीएसयू के कर्मियों से संपर्क कर केस का सुपरविजन कर कार्रवाई के लिए उचित दिशा-निर्देश दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel