29.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : गर्मी की दस्तक के साथ ही सूखने लगे जलाशय

जो जलाशय मई-जून में सूखते थे, इस बार मार्च में ही सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रांची. राजधानी में गर्मी ने दस्तक दे दी है. पिछले एक सप्ताह से गर्म हवा के थपेड़े चल रहे हैं. इस गर्मी का असर शहर के जलाशयों पर भी दिखने लगा है. हालत यह है कि जो जलाशय मई-जून में सूखते थे, इस बार मार्च में ही सूखने के कगार पर पहुंच गये हैं. चुटिया स्थित नायक तालाब में महज दो फीट के आसपास पानी बचा है. कुछ दिनों बाद यह पानी भी सूख जायेगा.

1.47 करोड़ से होगा अरगोड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण

नगर निगम द्वारा अरगोड़ा तालाब का सौंदर्यीकरण 1.47 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसके लिए तालाब के पानी को पूरी तरह सुखा दिया गया है. अब गाद निकाला जायेगा. फिर इसमें घाट निर्माण के साथ-साथ पेवर ब्लॉक बिछाकर लाइटिंग का कार्य किया जायेगा.

पेयजलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर जारी

रांची. रांची नगर निगम में पेयजलापूर्ति की समस्या के त्वरित निष्पादन के लिए एक नियंत्रण कक्ष कार्यरत है. जिसका टोल फ्री नंबर 18005701235 एवं 9431104429 है. जिसके माध्यम से लोग संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे. इसके अलावा पेयजलापूर्ति से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. रांची नगर निगम के अंतर्गत लगभग 2508 चापाकल, 1674 मिनी एचवाइडीटी व 174 एचवाइडीटीडब्लयू हैं. वहीं आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम की मरम्मति टीम गठित है, जिसकी मॉनिटरिंग एरिया कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता द्वारा की जाती है. मंगलवार को चापाकल, लिकेज, मिनी एचवाइडीटी, एचवाइडीटीडब्लयू से संबंधित 21 शिकायतों का निष्पादन किया गया. वहीं रांची के विभिन्न 65 जगहों पर टैंकर के माध्यम से निशुल्क जलापूर्ति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel