19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

DSPMU के VC डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने अनुकंपा पर 6 को सौंपा नियुक्ति पत्र, नयी शिक्षा नीति पर कही ये बात

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने आजादी से लेकर वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न विकास मॉडलों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर विकास की दिशा में अग्रणी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नयी शिक्षा नीति एक अत्यंत सार्थक प्रयास है.

DSPMU News: 74वें गणतंत्र दिवस पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (रांची) के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने झंडोत्तोलन किया. इस अवसर पर विश्वविद्यालय के एनसीसी विंग ने जीसी बास्के के दिशा निर्देशन में मार्च पास्ट किया. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विश्वविद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि अपने गौरवशाली अतीत को स्मरण कर आने वाली पीढ़ी को उसके विषय में बताना चाहिए, ताकि वे उन आदर्शों को आत्मसात कर सकें. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नयी शिक्षा नीति एक अत्यंत सार्थक प्रयास है. श्री शांडिल्य ने अनुकंपा के आधार पर कुमार आशुतोष, विशाल महतो, एम गोसाई, अश्विनी कुमार, सिद्धांत कुमार और आशीष केरकेट्टा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया.

नयी शिक्षा नीति से खुले मुक्त शिक्षा के द्वार

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने आजादी के बाद से लेकर वर्तमान भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न विकास मॉडलों की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा देश निरंतर विकास की दिशा में अग्रणी है. उन्होंने वर्तमान पीढ़ी को यह संदेश दिया कि हमारे महानायकों महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद आदि की त्याग गाथा युवाओं के आत्मबल को सदैव प्रेरित करने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लागू नयी शिक्षा नीति एक अत्यंत सार्थक प्रयास है. इस नीति से युवाओं के लिये मुक्त शिक्षा के द्वार खुल गए हैं.

Also Read: बिरसा कृषि विश्वविद्यालय : अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में 387 स्टूडेंट्स ने लिया एडमिशन, अभी इतनी सीटें हैं खाली

अनुकंपा पर दिया गया नियुक्ति पत्र

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने अनुकंपा के आधार पर कुमार आशुतोष, विशाल महतो, एम गोसाई, अश्विनी कुमार, सिद्धांत कुमार और आशीष केरकेट्टा को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. उन्होंने कहा कि इन्हें नियुक्ति पत्र देने का विश्वविद्यालय के लिए इससे बढ़िया दिवस नहीं हो सकता है. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची परिसर में झंडोत्तोलन के बाद कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने विश्वविद्यालय के छात्रावास में झंडोलन किया और विद्यार्थियों को संबोधित किया. इस मौके पर डीएसडब्ल्यू डॉ एसएम अब्बास, कुलसचिव डॉ नमिता सिंह समेत विश्वविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे.

Also Read: Jharkhand Village Story: एक गांव था ऐसा, जिसका नाम बताने में शर्माते थे ग्रामीण, अब बेझिझक बताते हैं ये नाम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel