रांची. कांके डैम स्थित गोंदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की मरम्मत करायी जायेगी. मरम्मत के बाद रातू रोड, पिस्का मोड़, हरमू आदि इलाकों में जलापूर्ति बेहतर हो सकेगी. इसके लिए रांची नगर निगम के प्रस्ताव पर नगर विकास विभाग ने मंजूरी देते हुए एक करोड़ आठ लाख 86 हजार 686 रुपये का आवंटन भी कर दिया है. गोंदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोंदा के तहत आता है. मरम्मत का सारा कार्य पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गोंदा द्वारा किया जाना है. रांची नगर निगम गोंदा प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को राशि हस्तांतरित कर देगा.
किस मद में कितनी राशि होगी खर्च
गोंदा प्रमंडल के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के तहत बाउंड्री वॉल, क्लोरीनेटर सिस्टम, एयर ब्लोअर, फिल्टर मीडिया, आरसीसी संप और स्लाइस वाॅल के काम किये जायेंगे. साथ ही पिस्का मोड स्थित वाटर टावर कैंपस में पंप हाउस और बाउंड्री वॉल की मरम्मत की जायेगी. इस पर करीब 6.22 लाख रुपये खर्च होंगे. यहीं पर तीन लाख गैलन क्षमता के आरसीसी संप की भी मरम्मत की जायेगी. इस पर 14.16 लाख रुपये खर्च होंगे. गोंदा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के क्लोरीनेटर सिस्टम की मरम्मत पर 11.26 लाख रुपये, दो एयर ब्लोअर व अन्य उपकरणों को बदलने पर 12.82 लाख रुपये खर्च होंगे. रैपिड सैंड फिल्टर मीडिया बेड नंबर चार व पांच को भी बदला जायेगा. इसकी लागत 14.03 लाख है तथा बेड नंबर छह व सात भी बदले जायेंगे. इसकी भी लागत 13.03 लाख है. पहाड़ी मंदिर स्थित दो लाख गैलन क्षमता के आरसीसी संप की भी विशेष मरम्मत की जायेगी. इस पर करीब 15.61 लाख रुपये खर्च होंगे. गोंदा डिविजन में अन्य कार्य भी होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है