21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरबीआइ के डिप्टी-गवर्नर ने ओरमांझी में वित्तीय शिविर का लिया

भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर एम राजेश्वर राव ने रांची के ओरमांझी ग्राम पंचायत का दौरा कर वहां लोगों को मिल रही वित्तीय सुविधाओं का जायजा लिया.

रांची. भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी-गवर्नर एम राजेश्वर राव ने रांची के ओरमांझी ग्राम पंचायत का दौरा कर वहां लोगों को मिल रही वित्तीय सुविधाओं का जायजा लिया. उनके साथ आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह, बैंकिंग ओम्बड्समैन मनोज रंजन, बीओआइ के महाप्रबंधक गुरुप्रसाद गोंड, एसएलबीसी झारखंड सहित आरबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस दौरे का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय पहुंच को प्रोत्साहित करना, ग्राहकों को मिल रही सेवाओं का मूल्यांकन करना और उन्हें जागरूक करना है. शिविर में डिप्टी-गवर्नर श्री राव ने कहा कि यह प्रयास लोगों से जुड़ने का एक माध्यम है. हम यह सुनिश्चित करने आये हैं कि कोई भी ग्राहक अपने वित्तीय अधिकार और लाभ से वंचित न रहे. आरबीआइ के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि अक्तूबर 2024 से अब तक 12 लाख से अधिक खातों की पुनः केवाइसी प्रक्रिया पूरी की गयी है. इस दौरान बैंकिंग सुविधाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है. रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय, भारत सरकार इस पहल को एक जुलाई से 30 सितंबर 2025 तक देश भर के सभी ग्राम पंचायतों में सघन रूप से अभियान के रूप में चला रहे हैं. उक्त शिविर में शाम चार बजे तक 3,965 खातों का पुनः केवाइसी किया गया. वहीं, इस दौरान 7,000 से अधिक ग्राहकों ने बीमा योजनाओं में अपना नाम दर्ज कराया. इस ग्राम पंचायत शिविर के लिए नोडल शाखा – बीओआइ, ओरमांझी शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, केनरा बैंक और आइसीआइसीआइ बैंक शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel