पिपरवार.
रैयत विस्थापित मोर्चा की 21 सितंबर को प्रस्तावित स्थापना दिवस को लेकर शुक्रवार को कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. इस दौरान ग्रामीणों से स्थापना दिवस में शामिल होने की अपील की गयी. वहीं, आयोजन को सफल बनाने के लिए सीएचपी रिजेक्ट कोल डंप परिसर में कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल का मुआयना किया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने लोडिंग मजदूरों से कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मौके पर इकबाल हुसैन, रामचंद्र उरांव, देवनाथ महतो, राजू करमाली, मनीता देवी, शांति देवी, बुनी देवी, संगीता देवी, आनो देवी, मुनेश मुंडा, दिरपाल भगत, वीरू मुंडा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

