पिपरवार. पिपरवार जीएम ऑफिस में मंगलवार को निर्धारित एजेंडा मीटिंग में जीएम व पीओ के उपस्थित नहीं होने पर रैयत विस्थापित मोर्चा ने मीटिंग का बहिष्कार कर दिया. मीटिंग रैविमो की राजधर साइडिंग से संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर निर्धारित थी. रैविमो कार्यकर्ताओं की शिकायत थी कि वे लोग दो घंटे तक जीएम व अशोक पीओ का इंतजार करते रहे. लेकिन उन्होंने मीटिंग को गंभीरता से नहीं लिया. मीटिंग के बहिष्कार के बाद रैविमो कार्यकर्ता जीएम ऑफिस के बाहर खूब नारेबाजी की. इस संबंध में मोर्चा के केंद्रीय उपाध्यक्ष इकबाल हुसैन ने राजधर साइडिंग में छह दिसंबर से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन बंदी को जोरदार तरीके से करने की घोषणा कर दी. मौके पर बिगन सिंह भोक्ता, अमृत भोक्ता, शिवनारायण लोहरा, देवनाथ महतो, हेमलाल गंझू, कृष्ण गंझू, विनज टोप्पो, ताहिर अंसारी, सुनील यादव, श्याम जी यादव, रूपन गंझू, मंचरिया देवी, देवंती देवी, सीता देवी, पार्वती देवी, सुधा देवी, मंगरा टोप्पो, विकास खलखो आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

