21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi news : श्रीश्याम मंदिर हरमू रोड में आज से रंग रंगीलो अमृत महोत्सव, निकलेगी शोभायात्रा

श्री श्याम मित्र मंडल के 53वें स्थापना दिवस पर हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में सात मार्च से रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है. इसका समापन 11 मार्च को होगा.

रांची. श्री श्याम मित्र मंडल के 53वें स्थापना दिवस पर हरमू रोड स्थित श्रीश्याम मंदिर में आज से रंग रंगीलो श्री श्याम अमृत महोत्सव शुरू हो रहा है. इसका समापन 11 मार्च को होगा. पहले दिन शुक्रवार को सुबह 7:30 बजे गणेश पूजन, ध्वज स्थापना व हवन पूजन के साथ इसकी शुरुआत होगी. दोपहर एक बजे बाबा श्याम की निशान शोभायात्रा महादेव सरोवर मंदिर, बड़ा तालाब के समीप सेवा सदन पथ से निकलेगी. श्याम प्रेमी राजस्थानी वेशभूषा में हाथों में ध्वजा लहराते हुए नगर भ्रमण करेंगे. शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, ऊंट के अलावा गुजराती डांडिया आकर्षण का केंद्र होगा. धनबाद के महेंद्र अग्रवाल, रोमित बंसल व आशीष सिंघल भजनों की गंगा बहायेंगे. स्थानीय कलाकार व श्री श्याम मित्र मंडल के सदस्य भी भजनों की प्रस्तुति देंगे. महिलाएं बाबा श्याम के निशान और सिर पर राजस्थानी पगड़ी लगाकर अपने आराध्य को निशान अर्पित करेंगी. शोभायात्रा जालान रोड, बड़ालाल स्ट्रीट, मौलाना आजाद कॉलेज रोड, शहीद चौक से पुस्तक पथ होते हुए गांधी चौक से होकर ढिबरी पट्टी अपर बाजार की ओर मुड़ जायेगी. इसके बाद शोभायात्रा इस्ट मार्केट रोड से लोहिया चौक, कार्टसराय रोड से गाड़ीखाना चौक होते हुए हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर पहुंचेगी, जहां समापन होगा.

10 मार्च को ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी

10 मार्च को एकादशी के अवसर पर सुबह 10 बजे प्रात:कालीन ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी. वहीं रात 9.30 बजे रात्रिकालीन ज्योति प्रज्ज्वलित की जायेगी. इस अवसर पर शृंगार, संगीतमय भजन कीर्तन का आयोजन होगा. 11 मार्च को बड़ी द्वादशी पर सुबह 9.15 बजे ज्योति प्रज्जवलित की जायेगी. फिर शृंगार दर्शन होगा. खीर चूरमा का भोग लगाया जायेगा. शाम छह बजे भजन संध्या और रात्रि में महाआरती के साथ इसका समापन होगा. महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महोत्सव संयोजक श्रवण ढांढ़निया व गौरव अग्रवाल मोनू ने सभी भक्तों से महोत्सव में हिस्सा लेने का आग्रह किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें