रांची. रविवार दोपहर बाद रांची में अचानक झमाझम बारिश शुरू हो गयी, जो करीब डेढ़ से दो घंटे तक लगातार जारी रही. इस तेज बारिश ने शहर की रफ्तार थाम दी और जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया. लोग घरों में सिमटने को मजबूर हो गये. वहीं सड़कों पर निकले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही देर में नालियों का पानी उफन कर सड़कों पर बहने लगा. कई जगहों पर जल का बहाव इतना तेज था कि बाइक और कारों के टायर आधे तक डूब गये. दोपहिया वाहन चालकों को संतुलन बनाना मुश्किल हो गया. मोरहाबादी, बरियातू, कोकर, रातू रोड, अरगोड़ा, हिनू, डोरंडा, खेलगांव, मेन रोड, हरमू जैसे प्रमुख इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी.
मोरहाबादी में घरों में घुसा बारिश का पानी
मोरहाबादी क्षेत्र में बारिश का असर सबसे अधिक देखा गया. हरिहर सिंह रोड पर सड़क पूरी तरह जलमग्न हो गयी. मोरहाबादी से बोड़या जाने वाले मार्ग पर भी कई स्थानों पर पानी भर गया. करमटोली के पास जलजमाव की स्थिति बनी रही. कुछ घरों में पानी घुसने की खबर भी सामने आयी है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा.
कोकर से रिम्स मार्ग पर नालियां उफनीं
कोकर से रिम्स जाने वाले मार्ग पर बारिश के कारण नालियां भर गयीं और गंदा पानी सड़क पर फैल गया. रिम्स के बाहर भी जलजमाव ने राहगीरों की परेशानी बढ़ा दी. पैदल चलने वालों और बाइक सवारों को रास्ता पार करना मुश्किल हो गया. बड़ा तालाब के पास और बहू बाजार चौक से पहले भी पानी जमा हुआ दिखा.
कुछ इलाकों में देर से निकला पानीबारिश थमने के बाद भी कई जगहों पर पानी देर तक जमा रहा. हालांकि एक-दो घंटे बाद कुछ इलाकों में जल निकासी शुरू हुई, लेकिन तब तक शहर की रफ्तार थम चुकी थी. प्रशासन की ओर से जल निकासी को लेकर कोई त्वरित कार्रवाई नहीं दिखी, जिससे लोगों की नाराजगी भी सामने आयीं. रांची में इस अचानक हुई तेज बारिश ने एक बार फिर शहर की जल निकासी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिये हैं. आने वाले दिनों में यदि इसी तरह की बारिश होती रही, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

