रांची. केरल से माॅनसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है. 15 से 20 जून के आसपास संताल परगना के रास्ते झारखंड में इसके प्रवेश करने की संभावना है. इस बीच मौसम विभाग ने शनिवार को राज्य के पूर्वी एवं इसके निकटवर्ती मध्य भागों में गर्जन के साथ बारिश की संभावना जतायी है. वहीं, रविवार को उत्तर-पश्चिम भाग को छोड़ कर शेष भाग में कहीं-कहीं गर्जन के साथ हल्की बारिश की संभावना है. शनिवार को राजधानी में आकाश में बादल छाये रहेंगे. दोपहर बाद कहीं-कहीं बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 12 जून तक रह सकती है. मौसम विभाग ने 10 से 12 जून तक बादल छाये रहने तथा गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 12 जून से प्री माॅनसून बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मौसम विभाग ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.
रांची का तापमान 33.8 डिग्री
राज्य में शुक्रवार को सबसे अधिक बोकारो में 17 मिमी बारिश हुई. जबकि, राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहे. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान शुक्रवार को चाईबासा में रिकॉर्ड किया गया. यहां का अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है