रांची. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में उत्तर-पूर्व इलाके में रविवार को गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, अन्य इलाकों में बादल छाये रहने व मौसम शुष्क रहने की संभावना है. तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे व मौसम शुष्क रहेगा. जबकि, तीन व चार जून को राज्य के उत्तरी एवं इसके निकटवर्ती भाग में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
पांच जून को बारिश की संभावना
इधर, केरल में माॅनसून पहुंचने व स्थिर रहने के कारण झारखंड में इसके पहुंचने में कुछ विलंब हो सकता है. राजधानी में पांच जून को गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं, पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक बारिश खूंटी के अड़की में 99 मिमी हुई. शनिवार को देवघर में 10 मिमी व बोकारो में नौ मिमी बारिश हुई. राजधानी रांची में एक मार्च से अब तक 211.3 मिमी बारिश हो चुकी है. सबसे अधिक बोकारो में 356.8 मिमी, जमशेदपुर में 298.9 मिमी, मेदिनीनगर में 140.8 मिमी तथा चाईबासा में 336.2 मिमी बारिश हो चुकी है. राज्य के धनबाद, बोकारो, देवघर, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, खूंटी, रामगढ़ व रांची के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई.रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस
राज्य में शनिवार को सबसे अधिक तापमान मेदिनीनगर का रहा. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3.4 डिग्री सेल्सियस कम है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

