21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची को जल्द मिलेंगे करीब एक दर्जन से अधिक सड़क और फ्लाइओवर, जानें अभी किन पर चल रहा काम

अगले साल रांची को करीब एक दर्जन से अधिक सड़क व फ्लाइओवर मिलेंगे. सिरमटोली-कांटाटोली फ्लाइओवर, रातू रोड एलिवेटेड रोड समेत कई परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है. आइए जानते हैं कि यह कब तक बनकर तैयार होगा.

Flyovers in Ranchi: अगले साल से राजधानी में यातायात व्यवस्था सुचारू होगी. क्योंकि, रांची को करीब एक दर्जन से अधिक सड़क और फ्लाइओवर मिलेंगे. सारे फ्लाइओवर पर काम चल रहा है. वहीं, अधिकतर सड़कों पर काम चालू है और कुछ पर काम शुरू होने जा रहा है. इन सारी परियोजनाओं को राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए ही ली गयी है. ऐसे में इनके पूरा हो जाने से राजधानी में जाम की समस्या काफी कम हो जायेगी. सारे कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा हो रहे हैं. केवल रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का काम एनएचएआइ व कांटाटोली फ्लाइओवर का काम जुडको करा रहा है.

भू-अर्जन की समस्या हल हुई, तो और तेज होगा काम

इन परियोजनाओं में कहीं-कहीं भू-अर्जन की समस्या है. अगर समय से भू-अर्जन का कार्य हो गया, तो और तेजी से काम हो सकेगा. इस तरह सड़कें और फ्लाइओवर जल्द बनेंगे.

अभी चल रहा इन फ्लाइओवर का निर्माण कार्य

इन सड़क परियोजनाओं पर हो रहा है काम

  • बड़गाईं-लेम-बोड़ेया सड़क : इस पर काम चल रहा है. इसे फोरलेन किया जा रहा है.

  • कांके रोड-पंडरा सड़क : इसका टेंडर हो गया है. अब काम शुरू होगा. इसे भी वर्ष 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा.

  • विकास (नेवरी)-नामकुम फोरलेन : इस सड़क पर काम चल रहा है. यह कांटाटोली होते हुए दुर्गा सोरेन चौक तक जायेगी.

  • विकास-रामपुर सड़क : (रांची रिंग रोड वन और टू) का काम भी इस साल के अंत तक पूरा करने का लक्ष्य है. इसके बाद अगले साल चालू हो जायेगा.

  • कटहल मोड़ से अरगोड़ा : इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए भू-अर्जन हो रहा है. जल्द ही काम शुरू कर इसे पूरा कराया जायेगा.

  • नामकुम से रामपुर : इस सड़क को फोरलेन करना है. इसका टेंडर हो गया है. जल्द काम शुरू होना है.

  • बिरसा चौक से धुर्वा गोल चक्कर : इस सड़क का काम भी अगले साल तक पूर्ण कर लिया जायेगा.

  • रिंग रोड से एयरपोर्ट रोड : इसके लिए वैकल्पिक मार्ग का काम भी शुरू हो रहा है. इसे फोरलेन किया जायेगा.

  • रांची रेलवे स्टेशन के लिए एप्रोच रोड : इस रोड को भी अगले साल तक बना लिया जायेगा.

Also Read: रांची: जल्द मिलेगा कांटाटोली-सिरमटोली फ्लाइओवर व रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का तोहफा, जानें कब तक पूरा होगा काम

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel