रांची. रांची सेनेटरीवेयर मर्चेंट्स एसोसिएशन (रासमा) ने कांके रोड स्थित शाहदेव हाउस में दीपावली मिलन समारोह किया. समारोह में रासमा के कई सदस्य अपने परिवार और बच्चों के साथ शामिल हुए. लकी ड्राॅ के तहत 21 सिल्वर क्वाइन बांटे गये. वहीं, बच्चों के लिए खेल-कूद प्रतियोगिता, लाइव म्यूजिक और मनोरंजन की व्यवस्था थी. लजीज व्यंजनों और आतिशबाजी के बीच रासमा परिवार ने दीपावली मिलन का आनंद लिया. रासमा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सर्राफ ने कहा कि रासमा केवल व्यापारिक संगठन नहीं, बल्कि एक परिवार है. ऐसे आयोजनों से सदस्यों के बीच आपसी सौहार्द्र, अपनापन और एकता मजबूत होती है. कार्यक्रम का सफल संचालन संयोजक गौरव परसुरामपुरिया की देख-रेख में हुई. समारोह में रासमा के सचिव दीपक बुबना, संयुक्त सचिव शीतलनाथ ओहदार, मनोज बंका, पूर्व अध्यक्ष बीपी भुवालका, ललित केडिया, निदेशक अनीश सर्राफ, आदित्य भुवालका, दीपक मुरारका, आदित्य शर्मा, अरविंद जालान, प्रनत तुलस्यान, केवल किशोर ताइवाला सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

