रांची. हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) 2025-26 का शेड्यूल शनिवार को जारी कर दिया गया. इस बार का सीजन रोमांच और नये जोश से भरा रहेगा. महिला लीग की शुरुआत 28 दिसंबर 2025 से होगी और सभी मैच रांची के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जायेंगे. फाइनल मुकाबला 10 जनवरी 2026 को होगा. पुरुष लीग तीन जनवरी से 26 जनवरी 2026 तक चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर के मैदानों में खेलेगी.
पूरे 19 दिनों तक पूरा हॉकी के समर का साक्षी बनेगा झारखंड
इस बार एचआइएल में रांची रॉयल्स (महिला और पुरुष दोनों) की टीम मैदान में होगी. रांची रॉयल्स के आधिकारिक लोगो का भी इस मौके पर अनावरण किया गया. हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह ने कहा कि सलीमा टेटे को रांची रॉयल्स टीम में लाने का प्रयास हो रहा है. सलीमा वर्तमान में हरियाणा टीम की कप्तान हैं. पूरे 19 दिनों तक पूरा झारखंड हॉकी के समर का साक्षी बनेगा. खुशी की बात यह है कि इस बार एचआइएल में रांची की दोनों टीमें हिस्सा ले रही हैं. उद्घाटन समारोह में खेल मंत्री सुदिव्य कुमार, हॉकी इंडिया के महासचिव भोलानाथ सिंह, रांची रॉयल्स के मालिक एल्विश एमए और लाजरुस बारला, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मनदीप सिंह, संगीता कुमारी, निक्की प्रधान, आशीष तानी पूर्ति और ब्यूटी डुंगडुंग मौजूद थे.
महिला लीग में चार टीमें हिस्सा लेंगी
रांची रॉयल्स, एसजी पाइपर्स, जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब और श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स उद्घाटन मैच रांची रॉयल्स और एसजी पाइपर्स के बीच होगा. वहीं पुरुष वर्ग में कुल आठ टीमें मैदान में उतरेगी और 33 मैच खेले जायेंगे. 28 दिसंबर को उद्घाटन मुकाबला रांची रॉयल्स व एसजी पाइपर्स के बीच होगा.
पुरुष
एचआइएल तीन जनवरी से
पुरुष एचआइएल के मैच तीन जनवरी से नौ जनवरी तक खेले जायेंगे. उद्घाटन तीन जनवरी को चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में होगा. जहां टीमें अपना अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद 11 से 16 जनवरी तक मैच रांची के मरांग गोमके जयपाल स्टेडियम में खेला जायेगा. फिर 17 से 26 जनवरी तक तीसरे और अंतिम चरण के लिए टीम भुवनेश्वर जायेगी.
सलीमा को माटी का कर्ज चुकाना चाहिए : मंत्री
खेल मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा कि दोनों टीमों में ज्यादातर खिलाड़ी झारखंड से ही हैं. लेकिन सलीमा का रांची टीम से न होना टीम अधूरा सा लगता है. सलीमा टेटे झारखंड की बेटी है, सरकार ने भी उन्हें हरसंभव मदद की है. सलीमा को माटी का कर्ज चुकाना चाहिए, रांची की टीम से खेलना चाहिए. सरकार की मंशा है कि झारखंड में ज्यादा से ज्यादा खेल गतिविधियां हों और बच्चों को फायदा मिले. मौके पर खेल मंत्री ने स्टेडियम का भी निरीक्षण किया. संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

