24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची के सार्वजनिक शौचालयों की सफाई दिन में तीन बार होगी

शहर के लोग भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जो शौचालय के बगल में खड़े होकर हल्का होना पसंद करते हैं.

रांची : शहर के पब्लिक टॉयलेट (सार्वजनिक शौचालय) की व्यवस्था दुरुस्त करने में रांची नगर निगम जुट गया है. आम लोगों को सार्वजनिक शौचालय साफ-सुथरा मिले, इसके लिए अब दिन में तीन बार इसकी सफाई की जायेगी. ज्ञात हो कि शहर के पब्लिक टॉयलेट के संचालन का जिम्मा पांच वर्षों के लिए सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है. शौचालयों के बाहर हेल्पलाइन नंबर (7320925807) भी लिखा हुआ है. शिकायत दर्ज कराने के 30 मिनट के अंदर इसकी सफाई करायी जायेगी.

आदत से बाज नहीं आ रहे लोग :

शहर के लोग भी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं. आज भी ऐसे लोगों की संख्या काफी है, जो शौचालय के बगल में खड़े होकर हल्का होना पसंद करते हैं. लेकिन, वे टॉयलेट का गेट खोलकर अंदर नहीं जाते हैं.

Also Read: रांची: अनगड़ा के गूंज महोत्सव में बिखरी सतरंगी छटा, देखें तस्वीरें
शहर में 160 पब्लिक टॉयलेट :

रांची नगर निगम की ओर से शहर के चौक-चौराहों व महत्वपूर्ण जगहों पर 160 पब्लिक टॉयलेट का निर्माण किया गया है. इनमें 110 शौचालयों के संचालन का जिम्मा सुलभ इंटरनेशनल को दिया गया है. वहीं, 32 के संचालन का जिम्मा मो एजाज व 18 का जिम्मा पासा सेल्स को दिया गया है.

60 शिकायतों का निष्पादन, 225 कंबल बांटे गये

रांची. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को रांची नगर निगम ने वार्ड नंबर 31 व 32 में शिविर लगाया. इसमें 300 लोगों ने आवेदन दिया. इनमें से 60 शिकायतों का निष्पादन ऑन स्पॉट किया गया. वहीं, दोनों वार्ड में जरूरतमंदों के बीच 225 कंबल का वितरण किया गया. गुरुवार को वार्ड नंबर 33 व 34 में शिविर लगाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें