रांची. जीइएल चर्च काउंसिल ऑफ रांची कांग्रीगेशन की क्रिसमस गैदरिंग रविवार को गोस्सनर मीडिल स्कूल मैदान में हुई. इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए बिशप सीमांत तिर्की ने कहा कि क्रिसमस से पहले एकत्रित होकर ख्रीस्त के जन्म की गवाही दे रहे हैं. प्रभु यीशु मसीह शांतिदाता है और वह और हमारे उद्धार के लिए आया. आज हम अपने ह्रदय में उसका स्वागत करे और उस जीवन व शांति को ग्रहण करे जो वह लेकर आया है. इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंचे बिलिवर्स चर्च के रेव्ह राजू ने ख्रीस्त के आगमन और जन्मपर्व मनाने की बातों को बाइबल के आधार पर रखा. कार्यक्रम में क्रिसमस की घटनाओं पर आधारित नाटक का भी मंचन हुआ. आज की शाम का मुख्य आकर्षण कैरोल प्रतियोगिता थी. इसमें 13 समूहों ने हिंदी व सादरी में क्रिसमस कैरोल की प्रस्तुति दी. आज युवा्ओं ने रात में जब गड़ेरिये झुंड रक्षा करते थे.., ये न कहानी है सच्ची जुबानी है.., खुशियों का ये सभा झूमे सारा जहां.., बैतुलहम गौहार मांझे. सोने कमल फूले.., जगत कर राजा यीशु जनम लेलें जैसे गीतों की प्रस्तुति हुई. इससे पूर्व रेव्ह ममता बिलुंग ने प्रारंभिक प्रार्थना करायी. इस अवसर पर रेव्ह जॉर्ज केरकेट्टा, रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा, सेवानिवृत बिशप जोनसन लकड़ा, महासचिव ईश्वर दत्त कंडुलना, अटल खेस, अनुज मुंडू, महिला गोल्डन बिलुंग, समीर सांगा सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

