15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची पुलिस को मिली कामयाबी, करीब एक करोड़ का डोडा जब्त

रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ कामयाबी मिली है. करीब एक करोड़ का डोडा पुलिस ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि खूंटी से राजस्थान में डोडा की तस्करी की जा रही थी.

नामकुम (रांची) राजेश वर्मा: नशे के सौदागरों के खिलाफ रांची की नामकुम पुलिस को मंगलवार को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने खूंटी से राजस्थान में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 123 बोरा डोडा ट्रक से जब्त किया है. इसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बतायी जा रही है. पुलिस ने डोडा भरा ट्रक तो जब्त कर लिया, लेकिन ड्राइवर व तस्कर भागने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर व ड्राइवर भाग निकले.

एक करोड़ से अधिक का डोडा जब्त
गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए रांची की नामकुम पुलिस ने मंगलवार की सुबह 4 बजे थाना क्षेत्र अंतर्गत सरवल रिंगरोड के समीप से डोडा लदा ट्रक (आरजे 19जीसी5246) जब्त किया है. इस दौरान ट्रक चालक एवं डोडा तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. ट्रक में 123 बोरों में प्रतिबंधित डोडा भरा हुआ है. इसका बाजार मूल्य एक करोड़ से अधिक है.

खूंटी से राजस्थान में की जा रही थी तस्करी
डोडा खूंटी से राजस्थान ले जाया जा रहा था. जानकारी के अनुसार मिली सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रथम अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गई. गठित टीम ने सरवल में वाहन जांच अभियान चलाया. इसी दौरान खूंटी से तुंजू, बुण्डू, बेडा होते हुए आ रहे ट्रक को रोकने के लिए पुलिस एक्शन में आई. पुलिस को देख ट्रक चालक एवं तस्कर ट्रक छोड़कर जंगल की ओर भागने लगे. पुलिस ने पकड़ने का प्रयास किया, परंतु सफलता नहीं मिली. सभी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

जांच में जुटी पुलिस
नामकुम पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई. जांच में 123 सफेद बोरों में डोडा भरा मिला. पुलिस जांच में जुट गयी है. फरार तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रयासरत है.

Also Read: सेल सिटी में डीप बोरिंग करने पर दो लाख का जुर्माना लगाया

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel