10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: चान्हो में जंगली हाथियों का आतंक, घरों को तोड़कर खा जा रहे अनाज

Ranchi News: रांची के चान्हो में जंगली हाथियों ने उत्पात मचा रखा है. देर रात 3 घरों को तोड़कर 5 क्विंटल से अधिक अनाज खा गए. लोगों में दहशत का माहौल है.

Ranchi News|चान्हो (रांची), तौफीक आलम : झारखंड की राजधानी रांची के चान्हो प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. हाथी लगातार आ रहे हैं और घरों में तोड़फोड़ कर रहे हैं. घर में रखे अनाज खा जा रहे हैं. इससे स्थानीय लोग परेशान हैं.

मदई व बेयासी गांव में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात

जंगली हथियों के एक झुंड ने रविवार की रात को भी मदई व बेयासी गांव में उत्पात मचाया. वहां 3 घरों में तोड़फोड़ की और उन घरों में रखे धान, चावल व सरसों खा लिये. गांव में घुसने के दौरान इन हाथियों ने खेतों में लगी गन्ने व धान की फसल को भी नुकसान पहुंचाया.

22 हाथियों का झुंड आधी रात को पहुंचा मदई गांव

ग्रामीणों के अनुसार, राजधानी रांची से सटे चान्हो प्रखंड के मदई गांव में डेढ़ दर्जन से अधिक जंगली हाथी रविवार की रात को करीब 12 बजे घुसे. इन हाथियों ने चिलगु उरांव, करमा उरांव, सोमरा उरांव के घर तथा भउवा उरांव के फार्म हाउस में बने दो कमरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. चिलगु उरांव व करमा उरांव के घर में रखे 5 क्विंटल से अधिक धान खा ग.

गन्ने और धान की फसल को हाथियों ने पहुंचाया नुकसान

गांव में घुसते समय हाथियों ने रामचंद्र उरांव की गन्ने की फसल एवं जौनी उरांव, कुंवारी उरांव और बैजू उरांव की धान की फसल को रौंद दिया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हाथियों के पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने काफी मशक्कत के बाद किसी तरह से उन्हें गांव से बाहर खदेड़ा.

मुखिया ने वन विभाग से की अपील- हाथी भगाने का सामान दें

पंचायत के मुखिया भोला उरांव के अनुसार, बेड़ो की ओर जाने के क्रम में हाथियों ने बेयासी गांव की सलीमा खातून की जमीन की बाउंड्री, खिड़की और दरवाजा को तोड़ दिया. घर के अंदर रखा करीब एक क्विंटल चावल हाथी खा गए. भोला उरांव ने हाथियों के फिर से गांव में लौटने की संभावना जताते हुए वन विभाग से अपील की है कि पंचायत के सभी गांवों के लोगों को हाथी भगाने का सामान उपलब्ध कराया जाए.

Also Read

हाथियों के उत्पात से दहशतजदा हैं टुंडी के लोग, विभाग ने बांटा अनाज

Jharkhand: गढ़वा में हाथियों का उत्पात, चट कर गए राशन दुकान का चावल, डीलर को मार डाला

लोहरदगा में हाथियों के झुंड ने जमकर मचाया उत्पात, खदेड़ने के दौरान छात्र की कुंआ में गिरने से मौत

जामताड़ा : जिले में हाथियों के हमले से पांच वर्षों में 16 लोगों की गयी है जान, 35 ज्यादा हुए हैं घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel